ब्लाक सभागार में लगे स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों का हुआ परीक्षण
कृत्रिम अंग के लिए हुआ पंजीकरण

लार ब्लाक सभागार में लगा स्वास्थ्य शिविर
प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने किया स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण
खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह और समस्त ब्लाककर्मी रहे उपस्थित
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। शुक्रवार को लार ब्लाक सभागार में एक स्वास्थ्य शिविर लगा। लार ब्लाक क्षेत्र के समस्त गांवों से सैकड़ों ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर अपनी जांच कराएं।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण विभाग द्वारा निशुल्क उपकरण वितरण हेतु आज परीक्षण शिविर लगा। इस परीक्षण
स्वास्थ्य शिविर में अमित कुमार, विकास कुमार, योगेंद्र, करन कुमार, श्रवन कुमार, रमन कुमार ने आए हुए लोगों की जांच की और उनका रजिस्ट्रेशन किया।
प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के आंख, कान , दांत,घुटने आदि की जांच की गई। जांच के बाद उनका पंजीकरण किया गया। जिस कृत्रिम अंग की आवश्यकता होगी उन्हे निशुल्क मुहैया कराया जाएगा।



