मईल थाना क्षेत्र में रतजगा के वावजूद हुई चोरी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

स्वाभिमान जागरण संवाददाता मईल
मईल (देवरिया )। थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस चाहे लाख दावे करें कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से रात्रि गस्त कर रही है किन्तु चोर आये दिन चोरी कर पुलिस को रोज चुनौती दें रहें हैँ । कहीं मोटर तो कहीं पशु चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है । ताज़ा मामला थाना क्षेत्र के कुंडौली गाँव का है । जहाँ कल रात चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दें दिया । ज्ञातव्य है कि कुंडौली गांव निवासी गुड्डू प्रजापति के घर के लोग खाना खाने बाद सोने चले गए । मौका देख घर में घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर तीस हजार नकदी व सोने ,चांदी के जेवरात चुरा ले गए । सुबह सोकर उठने पर बक्से का ताला टूटा देख सबके होश उड़ गए ।पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर मईल पुलिस को दिया । पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया । इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा ।



