उत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

देवरिया : खलिहान की जमीन पर चला बुलडोजर

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, देवरिया | माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में दाखिल जनहित याचिका संख्या- 781 / 2023 रामबहादुर यादव बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य भी योजित किया है। उक्त भूमि पर पारित बेदखली आदेश के अनुपालन में स्थल से बेदखली की कार्यवाही बुधवार को की गई।

मामला देवरिया जिले के ग्राम- करौदी, तप्पा बरौना, परगना सलेमपुर मझौली तहसील- देवरिया सदर, जनपद देवरिया में स्थित गाटा संख्या- 84 रकबा 0.0320 जो राजस्व अभिलेख में खलिहान के नाम दर्ज है, का है। उक्त पर कब्जे का कथन करते हुए रामबहादुर यादव पुत्र परशुराम यादव द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के समक्ष दावा किया गया था। बुधवार को धर्मवीर सिंह, प्रभारी तहसीलदार देवरिया की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय राजस्व टीम मौके पर पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर पहुंची और खलिहान की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया। टीम में मुकेश वर्मा, शिरोमणि सिंह ,मुन्ना प्रसाद, अवधेश दूबे , प्रभुनाथ यादव, त्रिभुवन सोनकर, पवन कुमार यादव, लक्ष्मीकान्त चौहान , अजय कुमार मद्धेशिया, अरविन्द कुमार यादव , अनूप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!