LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

एजुकेशन और अनुशासन में अव्वल कोलंबस को मिली इंटर की मान्यता

कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से इण्टर की मिली मान्यता

 

कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से इण्टर की मिली मान्यता

क्षेत्र में खुशी की लहर, संस्था में बंटी मिठाई

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल लार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं तक शिक्षण संस्थान चलाने की मान्यता प्रदान की गई है। प्रबन्धक प्रमोद कुमार सिंह के अथक प्रयास से सीनियर सेकेंडरी लेवल (इंटरमीडिएट) की मान्यता प्रदान होने से अब छात्र छात्राओं को शिक्षा हेतु दूर नहीं भटकना होगा। विद्यालय के प्रबन्धक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल को मान्यता मिलना गर्व की बात है। अब यहाँ के बच्चों को पठन पाठन में बेहतर अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि योग्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराने के लिए हम संकल्पित हैं।


बताते चलें कि कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल लार बाजार के चनुकी मोड़ से थोड़ा सा पूरब तरफ मेहरौना वाली सड़क के दक्षिणी पटरी पर स्थित है। इसका भव्य परिसर सभी को मोहित कर लेता है। अनुशासन और शैक्षणिक स्तर में यह स्कूल बेजोड़ है।
इंटर की मान्यता मिलने की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह, विनीत वर्मा, एलिजाबेथ, आरती, रीमा गोंड़, राज, राहुल, फैजान, प्रियंका समेत अन्य शिक्षकों ने खुशी जाहिर किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!