भाई बहन को अपहरण के मामले में ले गई बिहार पुलिस, सदमे में दूसरे भाई ने दे दी जान
ग्रामीण बता रहे पैसे के लेन देन का मामला

भाई बहन को अपहरण के मामले में ले गई बिहार पुलिस, सदमे में दूसरे भाई ने दे दी जान
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार थाना के नेमा गांव से बिहार के गोपालगंज जनपद के फुलवरिया थाना में दर्ज एक अपहरण के मामले में बिहार पुलिस ने देवरिया एस ओ जी के सहयोग से नेमा गांव से एक भाई बहन को हिरासत में लिया। अपहृत बालक को मुसैला के समीप से पुलिस ने बरामद कर लिया। नेमा से एक कार और एक बाइक को बिहार पुलिस भाई बहन के साथ लेकर चली गई। इस घटना से आहत दूसरे भाई ने बनारस और सारनाथ के बीच ट्रेन से कूद कर आत्म हत्या कर लिया। घटना स्थल पर एक कागज का टुकड़ा मिला जिसके आधार पर जीआरपी ने मृतक की पहचान अतुल सिंह के रूप में की। इस घटना से क्षेत्र में हलचल मच गई।
एसपी गोपालगंज अवधेश दीक्षित के हवाले से बताया जा रहा कि पांचवीं के छात्र अनीश की बरामदगी के लिए पांच टीमें बनायी थीं. उसे सीवान व देवरिया पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया है.अपहरण कांड का एक आरोपी अमित सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।
बिहार के फुलवरिया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के नेतृत्व में बिहार का एक पुलिस दल देवरिया पुलिस से अपहरण के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा। बिहार पुलिस के सहयोग में देवरिया एस ओ जी और लार पुलिस को लगाया गया था। सर्विलांस की मदद से पुलिस लोकेशन ट्रेस करते लार थाना के नेमा गांव पहुंची। उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी प्रभारी शादिक परवेज और लार इंस्पेक्टर कपिल देव चौधरी बिहार पुलिस के साथ शुक्रवार की रात पिंडी, राम नगर, लार के गांधी मोड़ पर सर्विलांस के सहारे आरोपी की तलाश करते रहे। शनिवार को खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मुसैला से पुलिस ने गायब बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस का आरोप है कि बच्चे का अपहरण दस लाख रुपए के लिए किया गया था और नंबर बदल बदल कर फिरौती मांगी जा रही थी। बच्चे की बरामदगी में
बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर कैप्टन शाहनवाज, एसओजी प्रभारी सादिक परवेज, लार पुलिस इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी के अतिरिक्त एस ओ जी के हेड कांस्टेबिल राशिद खान, धनंजय श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, मयंक, विशाल जायसवाल, रमाकांत सहित कई पुलिसकर्मियों का योगदान रहा।
बिहार के गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र से अगवा छात्र अनीश सिंह पुत्र कुंदन सिंह के अपहरण के मामले में पुलिस ने नेमा गांव के अमित सिंह को गिरफ्तार किया है। अमित सिंह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।
उधर भाई को बिहार पुलिस द्वारा ले जाए जाने कि खबर पर विशाल सिंह उर्फ अतुल सिंह उम्र 28 पुत्र स्वर्गीय नथुनी सिंह बनारस में ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया। आत्म हत्या के पूर्व उसने एक नोट लिख कर छोड़ दिया था। उस नोट पर अपना नाम पता और अपने ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर लिखकर छोड़ दिया था। जी आर पी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है।
फोटो : सौजन्य जी आर पी