
देवरिया। सलेमपुर में बिजली विभाग ने चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे लोगों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। बिजली वितरण उपकेन्द्र सलेमपुर के एक्सईएन परवेज आलम के नेतृत्व में बिजली की जांच हुई। जिसमें ग्यारह लोग चोरी से बिजली का उपभोग करते मिले। मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने सभी के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। एक्सईएन नेतृत्व में एसडीओ आलोक कुमार, मनीष यादव, विवेक कु मयंक अग्रवाल, किरण पांडेय समेत विभाग के जेई व अन्य कर्मचारी नगर के सोहनाग मोड़ पर विद्युत चोरी की जांच किए। जांच के दौरान विद्यावती देवी, बाबूराम यादव, निर्मला देवी, कुंदन कुमार, प्रभावती देवी, वंश बहादुर और चंद्रदेव आदि पर चोरी की बिजली उपभोग करने की बात प्रकाश में आई। सभी पर केस दर्ज किया गया।



