उत्तर प्रदेशदेवरिया

कर चले हम फिदा जाने तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों….

रिपोर्ट : पांडे एन डी देहाती व मन्नवर अंसारी

देवरिया जिले के बरडीहा दलपति गांव के 26 वर्षीय अंशुमान सिंह पुत्र रविप्रताप सिंह जो सेना के मेडिकल कोर में कैप्टन थे। बुधवार को सेना के कैंप में लगी आग में झुलसने के कारण वे शहीद हो गए।

शहीद की एक झलक पाने के लिए उमड़े ग्रामीण

सूचना मिलते ही गांव सहित इलाके के लोगों की भीड़ दरवाजे पर जुट गई। उनका पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचना था। लेकिन अधिक बर्फबारी होने की वजह से वहां की उड़ाने रद्द हो गईं। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को पैतृक गांव नहीं आ सका था। शुक्रवार को पार्थिव शरीर गोरखपुर एयर पोर्ट पर उतरा तो बड़ी संख्या में शुभचिंतक हवाई अड्डे पर पहुंच कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

पुष्प चक्र से श्रद्धांजलि देते लार प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू

गोरखपुर से सेना के वाहन से शहीद का शव शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजकर बीस मिनट पर गांव में पहुंचा। शहीद के दरवाजे पर बड़ी संख्या में लोगों का हजूम बरडीहा के इस लाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पहुंचने वालों में प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, राजनेता, समाजसेवी और संभ्रांत लोगों के अलावा बड़ी संख्या में मीडिया के लोग उपस्थित रहे।

शहीद के दरवाजे पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी ,   शहीद अंशुमान को श्रद्धांजलि देती ग्राम्य विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

गोरखपुर से जब शहीद का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से गांव के लिए रवाना हुआ तो साथ में बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला था। सेना की गाड़ियां थीं। प्रशासन, पुलिस, समाजसेवी लोगों के वाहन भी काफिले में देखे गए। शहीद के दरवाजे पर हजारों क्षेत्रवासी सुबह से ही जमे रहे। युवाओं ने भारत माता जय और जब तक सूरज चांद रहेगा, अंशुमान का नाम रहेगा, बंदे मातरम के नारे लगाते रहे। बड़ी संख्या में सेना के सेवा निवृत फौजी भी दरवाजे पर अपनी शोक संवेदना देने पहुंचे थे।
शायरन बजाते जब शहीद का शव लेकर वाहनों का काफिला पहुंचा तो महिलाएं दहाड़े मार कर विलाप करने लगी। युवाओं की टीम तिरंगा लेकर अंशुमान सिंह अमर रहे के नारे लगाते पहुंचे।

सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने दी श्रद्धांजलि
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम,सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ प्रशासन और पुलिस के लोग दरवाजे पर पहुंचे। प्रमुख रूप से अमित कुमार सिंह बबलू, कुंजबिहारी सिंह हाकिम, रामेश्वर सिंह, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व विधायक स्वामी नाथ यादव, मुरारी सिंह, आर पी शाही, जय नाथ गुड्डन, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोविंद मिश्र, बलबीर सिंह दादा, देवेंद्र सिंह राजू, अमरीश चंद कौशिक, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष सिंह सोनू, राजेश मिश्र, अशोक पांडे,चंद्र प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश मोदनवाल सहित हजारों लोग दरवाजे पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किए।

भागलपुर के सरयू तट पर शहीद के अंतेष्ठि के पूर्व दी गई सलामी

दरवाजे से जब अंतिम यात्रा निकली तो बड़ी संख्या में युवाओं की टोली साथ में शहीद की जयकार कर रहे थे। सेना के गाड़ी के साथ नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस वाहनों का बड़ा काफिला भागलपुर घाट पर पहुंचा। जहां पूरे सम्मान के साथ शहीद अंशुमान की अंतेष्टि की गई।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

परिजनों के चीत्कार से हिल जा रहा कलेजा
पत्नी श्रृष्टि सिंह बदहवास हैं। दादा सत्यनारायण सिंह बिलख रहे हैं। पिता रवि प्रताप सिंह चाह करके भी आंसुओं के सैलाब को रोक नहीं पा रहे। मां मंजू सिंह का रो रो कर बुरा हाल है। दादी शांति देवी रोकर कहती हैं, साहेबवा काहें बनले अंशुमानवा, हमरो प्राणवा ले लेते भगवनवा। भाई घनश्याम सिंह और बहन सान्या सिंह का हाल रो रो कर खराब हो गया है। विलाप सुनकर लोगों का कलेजा फटा जा रहा है।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

देवरिया में जगह जगह श्रद्धांजलि

गोरखपुर एयरपोर्ट से शहीद का शव चला तो देवरिया जिले में कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने काफिला रोक कर श्रद्धांजलि दी।
देवरिया जिले के खरोह, गौरीबाजार, बैतालपुर, पुरवा चौराहा, सुभाष चौक, सोनूघाट, खुखुन्दू, मुसैला चौराहा और सलेमपुर में लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाए।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!