LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में जिला सम्मेलन की तैयारी एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

भलुवनी ब्लाक सभागार में रविवार को हुई बैठक

रिपोर्ट : राधा कांत पाण्डेय 

पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में जिला सम्मेलन की तैयारी एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता सलेमपुर ( देवरिया)। भलुअनी के गांधी सभागार में पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें तहसील अध्यक्ष बंधन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में पत्रकार सम्मेलन कराने की एवं विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन का जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा हर विधा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभावान को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को संगठन ने गंभीरता पूर्वक लिया है और पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया है। पत्रकार एसोसिएशन कभी भी पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा यह हमारा मकसद है पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना इस संगठन का प्रमुख बिंदु है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार मिश्र, अवनीत शर्मा, विनोद बरई, भगवान उपाध्याय, मनोज कुमार मद्देशिया, राधा कांत पांडे, अभय पांडे, राकेश प्रसाद, विकास गौड़, विनय कुमार, प्रमोद कुमार मौर्य, भगवान दास मद्धेशिया ,अतीक अहमद, रविंद्र पाल, रत्नेश चौरसिया, संजीव कुमार पाल, अरुण कुमार मिश्र ,संदीप पाल आदि पत्रकार मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन तैयार रहे कि आगामी माह में जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होने में आप सभी लोगों का सहयोग प्राप्त होना अपेक्षित है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!