देवरिया

युवक की गोली मारकर हत्या बाइक लूट ले गए बदमाश

दिन दहाड़े हुई घटना से सहमा यूपी - बिहार बार्डर

देवरिया। जिले में गिरती कानून व्यवस्था और अपराधियों के बुलंद हौसले के बीच शनिवार को दिन दहाड़े एक बाइक सवार की गोली मार कर हत्या और उसकी बाइक लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बनकटा थाना क्षेत्र के अकटही-जैतपुरा मार्ग पर शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक हत्या कर दी। इसके बाद उसकी अपाची बाइक लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

बिहार के सिवान जनपद के गुठनी थाना क्षेत्र के सूरज पुत्र अखिलेश्वर की ससुराल खामपार थाना क्षेत्र के दुदही बाजार में है। सुबह करीब 11 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था।

इसी दौरान अकटही-जैतपुरा मार्ग पर नोनार पांडेय गांव के पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक बदमाश फरार हो गए। मौके पर सीओ अंशुमन श्रीवास्तव, एसओ बनकटा मुकेश मिश्रा पहुंच गए।

सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक की हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश के लिए वाहन चेकिंग की जा रही है।

यहां बताते चलें कि यूपी बिहार की सीमा क्षेत्र में अपराधी आए दिन इस प्रकार की बारदात करते हैं। स्थानीय लोगों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!