LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

व्यापारी की पत्नी की हत्या के विरोध में आज बाजार बंद, नए प्रभारी निरीक्षक को थाने की कमान

जिले में लगातार हो रही हत्याओं से सरकार की हो रही किरकिरी

अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के दावे खोखले

देवरिया में तो हत्या के मामले काफी  हैं

लार में महिला की हत्या को लेकर आज बाजार बंद

व्यापारियों के प्रदर्शन की तैयारी

लार के इंस्पेक्टर हटाए गए

उमेश बाजपेई को लार की कमान दी गई

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले में हत्याओं की बाढ़ सी आ गई है। देवरिया में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। हत्याओं के इसी क्रम में कल दिन दहाड़े एक 60 वर्षीय महिला की हत्या हो गई। महिला का शव उसी के बेड पर लहूलुहान हाल में मिला। एस पी संकल्प शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। त्वरित एक्शन लेते हुए एसपी ने घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीमें लगा दी हैं। अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दिया गया है। लार के प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी को एसपी ने तत्काल प्रभाव से लार से हटाकर उनकी जगह पुलिस लाइन से उमेश बाजपेई को लार का प्रभारी नियुक्त किया है। व्यवसाई की पत्नी की हत्या के विरोध में व्यापारी समाज में गुस्सा है। व्यापारियों ने आज लार बंद का ऐलान किया है।
बुधवार को दिन दहाड़े शास्त्री नगर में प्रसिद्ध व्यवसाई घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती का शव उन्हीं के बेड पर लहूलुहान हाल में मिला था। दूसरी मंजिल पर आलमारी तोड़ कर गहने और नकदी के रूप में लगभग 35 लाख लुट लिए जाने की बात परिजनों की तरफ से कही जा रही। गुरुवार को सुबह दस बजे तक पुलिस को किसी ने घटना से संबंधित तहरीर नहीं दी है।  पुलिस अपने स्तर से फॉरेंसिंक नमूने ले कर साक्ष्य मजबूत कर रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।
लार में प्रचार वाहन से आज बाजार बंद की घोषणा की गई है। आज व्यापारी प्रदर्शन करेंगे। व्यापारियों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल लार में तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!