ट्रक से 22 गोवंश बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
देवरिया के बरियारपुर पुलिस को मिली सफलता

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले की बरियारपुर पुलिस ने आज एक ट्रक से 22 गोवंश बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान करौंदी के पास से एक ट्रक वाहन से 22 राशि गोवशीय पशुओं को बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों क्रमशः विनोद गुप्ता पुत्र रामसुमरन सा0 नसरदपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी, इरफान पुत्र जुम्मन सा0 काशीपुरवा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी तथा खबरुद्दीन पुत्र मोहर्रम अली सा0 धुवहिया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा बरामद वाहन व पशुओं को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 273/2024 धारा 3/5ए/8 गोवंश निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रुरता का निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । इस कार्रवाई में बरियारपुर थाने के उ0नि0 अबरार अहमद, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार , दीपक दूबे , संजीव कुमार , राजकुमार यादव ,नरेन्द्र कुमार की मुख्य भूमिका रही।



