समाज सेवी व आरटीआई कार्यकर्ता, शिक्षक भीमसेन ने लगाया कंजर बस्ती में शिक्षा चौपाल

महराजगंज – आरटीआई जागरूकता अभियान के जनक व शिक्षक भीमसेन गौतम ने आज कंजर बस्ती जंगल जोगियाबारी मे शिक्षा चौपाल लगाकर बच्चों को न केवल शिक्षा के प्रति प्रेरित किया बल्कि शिक्षा अर्जन मे आ रही तरह-तरह की बाधा को भी दूर करने का हर संभव प्रयास किया साथ ही सभी बच्चों से बारी-बारी उनकी समस्या को भी सुना। साथ ही कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को निशुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। साथ ही उनके अभिभावकों से मिलकर बच्चों को हर हाल मे स्कूल भेजने व बच्चों से प्रतिदिन क्लास करवाने की अपील भी किया।
कक्षा 9,10,11,12 के वे बच्चे जो फीस व काफी किताब के अभाव में स्कूल छोड़ दिए थे उन्हें फिर से स्कूल में नामांकन करवा कर उनकी मुकम्मल शिक्षा का इंतजाम करने का भरोसा दिलाया।
चौपाल को कृष्ण कुमार जी शिक्षक, पप्पू कुमार आदि ने भी संबोधित कर शिक्षा कितनी खास और अहम हैं इसकी उपयोगिता को बताया।



