
महराजगंज –अज्ञात चोरों ने घर पर खड़ी बाइक को उड़ाया ,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस। मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नंबर 18 पंडित टोला निवासी आदित्य त्रिपाठी पुत्र जयप्रकाश त्रिपाठी के घर पर हीरो होंडा की खड़ी मोटरसाइकिल यूपी 56 आर 8905 को चोरों ने बुधवार की रात में उठा ले गए।इस घटना की जानकारी सुबह आदित्य त्रिपाठी को हुआ तो वह आश्चर्यचकित रह गए। बाइक चोरी की घटना से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ हैं। बाइक चोरी की घटना को लेकर आदित्य त्रिपाठी ने फरेंन्दा कोतवाली तहरीर देकर कार्रवाई व बरामद कराने की मांग किया है।वहीं चोरों ने पहले दूसरे बाइक को निशाना बनाया था।जब उस बाइक का लाक नहीं खुला तो अज्ञात चोर परेशान होकर आदित्य की बाइक लेकर रफ्फूचक्कर हो गए।



