जनपद का ऐसा गांव है जहां आज भी बांस, बल्लियों के सहारे हो रही बिजली की आपूर्ति
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना विभाग मौन

महराजगंज– महराजगंज मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर ग्रामसभा पनेवा पनेई में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। तीन वर्ष पूर्व यहांउत्तर प्रदेश फ्री बिजली कनेक्शन योजना के तहत लोगों के घरों में कनेक्शन तो दे दिए गए, लेकिन तार ले जाने के लिए पोल नहीं लगाए जा सके। इसका नतीजा है कि बांस-बल्ली के सहारे लोगों के घरों तक दस से पंद्रह घरों में कनेक्शन तार दौड़े हुए हैं। वर्षा के दिनों में करंट उतरने से खतरा बना रहता है।गुड्डू और कौशल पासवान का कहना है कि यह समस्या तीन वर्ष से बनी हुई है। कई बार लोहे के पोल लगवाने के लिए कहा जा चुका है, लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। तेज हवा चलते ही तार टूट जाते हैं और लोगों के घरों की बिजली गुल हो जाती है। वहीं चन्ना पटेल और राजेंद्र शर्मा का कहना है कि सरकार की मंशा है कि हर घर में बिजली पहुंचे, लेकिन विभाग उसके इस मंशा पर पानी फेर दे रहा है। पहले प्रोत्साहित कर सभी लोगों को बिजली कनेक्शन दिया गया। अब लोग पोल लगवाने और बार-बार तार बदलवाने के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। आंधी और वर्षा में लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। संबंधित विभाग से जनता ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।



