उत्तर प्रदेशलखनऊ
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट आज होगा जारी

स्वाभिमान जागरण लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के मुंशी / मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी). कामिल एंव फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल आज होंगे घोषित।
महोदय, उपरोक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि उoप्रo मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी / मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल एंव फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल विभागीय वेबसाइट https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर आज मध्यान्ह 12:00 बजे अपलोड किया जायेगा।