जयपुरब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सरयू परिवार ने मनाया 6वां स्थापना दिवस: एकता, सेवा, और प्रगति का जश्न

नई वेबसाइट का अनावरण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और 600 से अधिक सदस्यों की सहभागिता के साथ जयपुर में भव्य आयोजन

जयपुर, 22 दिसंबर 2024 | राजस्थान के प्रतिष्ठित सरयूपारीण ब्राह्मण समाज ने अपनी गौरवशाली 6 वर्षों की यात्रा का भव्य उत्सव जयपुर के जिंदल गार्डन में आयोजित किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर समाज के 600 से अधिक सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। यह आयोजन समाज की एकता, सेवा, और प्रगति के संकल्प को नई दिशा देने वाला साबित हुआ।

समारोह की शुरुआत मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद समाज की उपलब्धियों और सेवाओं को दर्शाने वाली प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की विभिन्न शाखाओं की सफलता और योगदान को रेखांकित किया गया।

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री रामसेवक दुबे जी ने समाज की एकता और सेवा भावना को सराहते हुए कहा,
“सरयूपारीण समाज ने अपनी एकजुटता और सांस्कृतिक मूल्यों से समाज को प्रेरित किया है। यह आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य कर रहा है।”

पूर्व डीजीपी डॉ. आलोक त्रिपाठी जी ने समाज द्वारा डिजिटल युग में नई वेबसाइट लॉन्च करने की पहल को सराहते हुए कहा,
“यह वेबसाइट समाज के सदस्यों को जोड़ने, संवाद को बढ़ाने, और सामुदायिक सहभागिता को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।”

किड्स क्लब के डायरेक्टर श्री टी. सी. पाठक जी ने युवाओं और बच्चों के विकास पर जोर देते हुए कहा,
“युवाओं और बच्चों को सशक्त करना समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। सरयूपारीण समाज ने इस दिशा में बेहतरीन कार्य किया है और इसे और बढ़ावा दिया जाना चाहिए।”

डिजिटल प्रगति: नई वेबसाइट का अनावरण

समारोह में सरयूपारीण समाज की नई वेबसाइट का अनावरण किया गया, जिसे 23 दिनों में तैयार किया गया। यह वेबसाइट समाज के सदस्यों के लिए एक डिजिटल मंच के रूप में कार्य करेगी, जिससे सूचना का आदान-प्रदान और संवाद और अधिक सशक्त हो सकेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

कार्यक्रम स्थल को भव्य सजावट और रोशनी से आकर्षक बनाया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में समाज के बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद वर्धन शुक्ला और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की।

समाज की शाखाओं का योगदान

बीकानेर, भिवाड़ी, कोटा, बूंदी, अजमेर, चित्तौड़गढ़, और अन्य स्थानों से आए प्रतिनिधियों ने तन, मन, और धन से सहयोग कर इस आयोजन को अद्वितीय सफलता दिलाई।

समाज का संकल्प और धन्यवाद ज्ञापन

समाज के अध्यक्ष श्री ओ. पी. त्रिपाठी और महासचिव श्री सुरेंद्र प्रसाद चौबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“यह आयोजन हमारी एकता और समाज की प्रगति का प्रतीक है। हम मिलकर समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उल्लेखनीय उपस्थिति और समापन

इस समारोह में ए. के. पाण्डेय, रवि त्रिपाठी, डॉ. जय नारायण शुक्ला, राजीव तिवारी, मधुलेश पाण्डेय, आनंद उपाध्याय, रत्नाकर शुक्ला, अजय ओझा, विष्णु पाण्डेय, अतुल, निलेश, और यश सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

सरयूपारीण ब्राह्मण समाज का यह आयोजन समाज की सेवा, एकता, और प्रगति की दिशा में एक नई प्रेरणा के रूप में इतिहास में दर्ज हो गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!