सभासदों का नगर पंचायत पर हंगामा, चेयरमैन को ज्ञापन नहीं दिए धरनारत सभासद
लार नगर पंचायत में विकास कार्यों की मांग को लेकर आंदोलन

लार नगर पंचायत कार्यालय पर धरने पर बैठे सभासद
विकास कार्य न होने से नाराज हैं सभासद
आरोप :अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पर नहीं रहते उपस्थित
सभासदों ने कहा दो वर्षों में नहीं हुआ विकास का कोई भी कार्य
जब तक नहीं आएंगे अधिशासी अधिकारी तब तक जारी रहेगा धरना
सभासदों ने ईओ के कक्ष में की तालाबंदी
देवरिया। विकास कार्यों की मांग को लेकर लार नगर पंचायत के सभासद नववर्ष के पहले ही दिन धरने पर बैठ गए। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप है कि नगर में विकास कार्य या तो कराए नहीं जाते या मनमाने ढंग से विकास कार्य होते हैं।
धरने पर बैठे तिवारी टोला के सभासद राशिद जमाल तो इतना दुखित थे कि उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम अपना त्यागपत्र लेकर धरने पर बैठ गए। अपने त्याग पत्र में राशिद जमाल ने लिखा कि नगर पंचायत लार, जनपद-देवरिया में विधिमान तरीके से निर्वाचित सभासद है। हम सभासद राशिद जमाल अपना त्यागपत्र सौंप रहे है, त्यागपत्र सौंपने का मुख्य कारण निम्नवत् है- 1. यह कि नगर पंचायत लार में विगत् 3 माह से बोर्ड की बैठक आहुत न होना तथा इसके पूर्व भी 7 माह तक बोर्ड की बैठक न होना तथा कोई भी विकास कार्यों को प्रभावित करता है। 2. यह कि नगर पंचायत लार में स्थायी अधिशासी अधिकारी के न रहने से जनता का कोई भी कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रही है। 3. यह कि नगर पंचायत लार के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के मनमानी कार्यों से हम सभासद क्षुब्ध व निराश है व उनके व्यवहार से संतुष्ट नहीं है। 4. यह कि नगर पंचायत लार में अध्यक्ष एवं अधिसासी अधिकारी द्वारा मनमानी रूप से सभासदगण की जानकारी में एवं बिना बोर्ड द्वारा प्रस्तावित कार्यों का टेण्डर कर मनमानी तरीके से कार्यों का कराया जाना है एवं बिना बोर्ड की सहमति से आउटसोर्सिंग कर्मचारी रखा जाना है।
धरने पर बैठे सभासदों के बीच पहुंचकर चेयरमैन मूसा रजा लारी ने उनसे बात की और ज्ञापन देने को कहे। सभासद अधिशाषी अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं। सभासदों ने ईओ के कक्ष में तालाबंदी कर नारेबाजी कर रहे हैं।



