देवरिया
देवरिया : ग्राम पंचायत अधिकारी ने गांव छोड़ने के लिए छ बार की सिफ़ारिश
सोशल मीडिया पर पत्र हो रहा वायरल
स्वाभिमान जागरण संवाददाता, लार। विकास खंड लार के बरडीहा परशुराम गांव के ग्राम विकास अधिकारी सुनील मिश्र अपने कलस्टर के गांव से मुक्ति चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए छ बार पत्र लिखकर सिफारिश की है। एक पत्र फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पत्र उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को लिखा है




