देवरिया : वृद्ध की चाकू गोद कर हत्या
बिहार के किसान को लार क्षेत्र में बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। न किसी से रंजिश, न कोई विवाद, और झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग किसान की चाकू घोंप कर बीती रात हत्या कर दी गई।
बिहार के गुठनी थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के वृद्ध की लार क्षेत्र के मेहरौना बार्डर क्षेत्र दियारा में चाकू गोद कर बीती रात हत्या कर दी गई। मृतक ग्यासपुर गांव निवासी बंका राजभर (70) बर्ष के रुप में हुई है। परिजनो को इसकी सूचना तब हुई जब आसपास के लोग खून से लथपथ हालत में उसे देखा। इसकी सूचना परिजनो को दिया। सूचना के बाद बदहवास हालत में पहुंचे परिजनों उसे लेकर पीएससी पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना पर गुठनी एसआई मुन्ना यादव, एसआई राकेश कुमार, एसआई स्वीटी कुमारी ने मामले की जांच किया। बिहार पुलिस का कहना था कि घटनास्थल देवरिया जिले के लार थाना अंतर्गत आता है। परिजनों को लार थाने से संपर्क करने के लिए बोल दिया गया
ग्यासपुर गांव निवासी बंका राजभर की चाकू गोंद कर हत्या मामले में परिजन काफी परेशान थे। उनको यह नही सूझ रहा था कि आखिर वह क्या करें। आखिर थक कर वे शव को लेकर लार थाना परिसर पहुंचे। जिसके बाद लार एसएचओ राहुल कुमार सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, मेहरौन चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह परिजनो से पूछताछ किया। और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया सदर अस्पताल भेज दिया।
सुभासपा नेता पहुंची लार थाने
वृद्ध राजभर किसान की चाकू घोंप कर हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी के बाद सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की महा सचिव सुनीता राजभर लार थाने पहुंच गईं। उन्होंने लार पुलिस से विस्तृत बातचीत की। मृतक की पत्नी बसंती देवी का रो रोकर बुरा हाल है। उसके परिवार में उसके पांच लड़के रविंद्र राजभर, रमेश राजभर, हरिंद्र राजभर, शेषनाथ राजभर, और धर्मेंद्र राजभर शामिल है। ग्रामीणों की माने तो वह बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे।
शराब या पशु तस्करों पर संदेह
वृद्ध किसान से जब किसी का कोई विवाद नहीं था तो उनकी हत्या क्यों हो गई? यह विचारणीय प्रश्न है। लोग बताते हैं कि यह क्षेत्र शराब तस्करी और पशु तस्करी के लिए कुख्यात है। हो सकता है कि वृद्ध किसान जो अपने खेत की रखवाली के लिए झोपड़ी डालकर रहता था तो तस्करों को यह बात खटकती हो और उसे राह का रोड़ा समझ कर हटाने की ठान लिए हों।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है। देवरिया जिले के तेज तर्रार डीएसपी श्रीयेश त्रिपाठी, लार थाने के इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह, मेहरौना चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह सहित पूरी टीम घटना के अनावरण में लगी है।




