LIVE TVखेलदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़
मिश्रा एलेवेन बिहार ने बेल्थरा बलिया को दी शिकस्त
मठ लार के मैदान में हो रहा क्रिकेट मैच

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। स्वामी देवानंद इंटर कालेज मठ लार के खेल मैदान में प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के पांचवें दिन का मैच मिश्रा इलेवन बिहार व बेल्थरा रोड बलिया के बीच खेला गया। बेल्थरा रोड बलिया की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में कुल 121 रन बनाकर आल आउट हो गई । जवाब में मिश्रा इलेवन बिहार ने अंतिम ओवर में अंशुल द्वारा तीन गेंद पर तीन छक्का लगाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच का उद्घाटन डॉ0 आशिक द्वारा किया गया। क्रिकेट मैच खेल के आयोजनकर्ता रजत सिंह गोलू, कमेटी के सदस्य सूरज वर्मा, विनीत, उदित, धोनी, दीपक, इमरान, मृत्युंजय, अभिषेक, मुकुल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मैच में निर्णायक की भूमिका रणजीत सिंह यादव व पिंटू लारी द्वारा किया गया।