LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

यूपी -बिहार बार्डर के मेहरौना चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला

एक बाइक और चार आरोपी पुलिस हिरासत में

यूपी -बिहार बार्डर के मेहरौना चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी और दो स्थानीय लोग घायल

स्थानीय दुकानदारों ने पुलिसकर्मियों को बचाया

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के बिहार बार्डर पर स्थित लार थाना क्षेत्र के मेहरौना पुलिस चौकी पर सोमवार की शाम लगभग चार बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक उलझ गए। युवकों ने पुलिस से न केवल कहासुनी की बल्कि हाथापाई पर उतर गए।  पुलिस के अनुसार चार लोग बगल में स्थित पंचर की दुकान से लोहे के रॉड और धारदार हथियार लेकर हमला कर दिए। इस घटना में चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों और दो स्थानीय नागरिकों को जाहिर चोट आई है। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पर हुआ। मेहरौना चौकी के आस पास के दुकानदार किसी प्रकार पुलिसकर्मियों को बचाया। थाने पर सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार वाजपेई अतिरिक्त पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों से मारपीट करने के आरोप में गुठनी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच हुए मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी होने के बात सलेमपुर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक शुक्ला ने लार थाने पहुंच कर मामले की जानकारी ली। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पर कराया जा रहा है। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई करने में जुटी है। पुलिस उपाधीक्षक दीपक शुक्ला ने पुलिस टीम पर हमला की पुष्टि की है , उन्होंने यह भी कहा है कि चार लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

सुनिए , सलेमपुर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक शुक्ला ने क्या कहा…

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!