LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अस्पताल में भर्ती घायल सिपाहियों का एसपी ने लिया कुशल क्षेम

मेहरौना पुलिस चौकी का किया निरीक्षण, वाहनों के जांच के निर्देश

अस्पताल में भर्ती घायल सिपाहियों का एसपी ने लिया कुशल क्षेम

मेहरौना पुलिस चौकी का किया निरीक्षण, वाहनों के जांच के निर्देश

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। सोमवार को पुलिस चौकी पर हमला के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मेहरौना चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने आसपास के दुकानदारों से भी बात की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार में भर्ती घायल पुलिसकर्मियों का कुशल क्षेम जाना। एसपी विक्रांत वीर ने वाहनों की सघन चेकिंग का निर्देश दिया।
उधर पुलिस चौकी पर हमला के चारों आरोपियों को पुलिस ने आज जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास,मारपीट, गाली गलौज, आर्म्स एक्ट, 7 क्रिमिनल एक्ट,सरकारी कार्य में बाधा, लोक सेवक पर हमला आदि गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में उपेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व० त्रिवेणी मिश्रा निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना गुठनी जिला सीवान बिहार उम्र करीब 52 वर्ष अमरेश मिश्रा पुत्र उपेन्द्र मिश्रा निवासी उपरोक्त उम्र करीब 25 वर्ष. कमलेश मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा निवासी उपरोक्त उम्र करीब 23 वर्ष , पंकज मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा निवासी उपरोक्त उम्र करीब 28 वर्ष को आज सरकारी अस्पताल लार से मुलाहिजा कराकर जेल भेज दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!