अपराधउत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर में पकड़े गए तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर

ओडिसा से आए बेतिया जाना था

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

गोरखपुर। पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली। गोरखपुर में तीन अंतर राज्यीय गांजा तस्कर दबोच लिए गए। उनके पास से 47 किलो गांजा बरामद कर पुलिस ने उन्हें एनडीपीएस में जेल भेज दिया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्य पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं। वे ओडिशा के संबलपुर जिले से गांजा की खेप लेकर ट्रेन से गोरखपुर आए थे। यहां से उन्हें बेतिया जाना था।
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहद्दीपुर में तीन युवक सुबह छह बैग लेकर खड़े थे। संदेह के आधार पर पुलिसकर्मियों ने पूछा तो बताया कि बेतिया जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे हैं। तलाशी लेने पर अलग-अलग पैकेट में रखा गया 47 किलो गांजा मिला। आरोपितों की पहचान पश्चिम चंपारण (बिहार), भितहा के रुपाही ताड़ खैरा के झुन्नू राव, मुरडीह बाजार परसौना के राहुल कुमार व धनहा क्षेत्र के खोतहवा गांव में रहने वाले रमेश चौधरी के रूप में हुई।
पूछताछ में पता चला कि ओडिशा के संभलपुर जिले में स्थित पांडेय दादा के खेत से गांजा ले आए थे, जिसे बेतिया कस्बे के पिंटू गुप्ता को देना था। उसके घर पर दो से पांच किलो का अलग-अलग पैकेट बनाकर बिहार के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले में पहुंचाते।एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दोपहर बाद तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!