लार से सोहगरा जा रहे युवक से मारपीट कर बाइक लूटी
गुठनी पुलिस ने पांच बदमाशों के साथ लूटी बाइक पकड़ी

बाइक लूट कांड का पुलिस ने 12 घण्टे में किया उद्द्भेदन, पांच गिरफ्तार, बाइक बरामद
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के पड़ोसी थाना गुठनी की पुलिस ने कमाल कर दिया। लार से सोहगरा जा रहे युवक को बदमाशों ने मारपीट कर बाइक लुट ली। गुठनी पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई बाइक बरामद कर ली। गुठनी पुलिस की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान जिले के गुठनी के सोहगरा गुठनी मुख्य मार्ग पर धुमनगर मोड़ के समीप से गुठनी निवासी अभिमन्यु कुमार से मारपीट कर लूटी गयी हीरो स्ट्रीम बाइक को पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर बरामद कर घटना को अंजाम देने वाले सभी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुच कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया। घटना के संदर्भ में दर्ज प्राथमिकी गुठनी थाना कांड सं0-98/25 धारा-310(2) बीएनएस के सफल उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 (मैरवा) चंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गुठनी पुलिस ने घटना को काफी गंभीरता से लिया और एसडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में 12 घंटे के अंदर लूटी गई बाइक, घटना में प्रयुक्त बाइक सहित सभी पांचों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को एसडीपीओ चंदन कुमार ने गुठनी थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की पूरी जानकारी दी। एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि कांड के वादी अभिमन्यु कुमार लार मोटरसाईकिल एजेन्सी से अपने माटरसाईकिल का किस्त जमा कर सोहागरा के रास्ते अपने गाँव गुठनी आ रहे थे। गुठनी आने के क्रम में धूमनगर मोड़ के पास दो स्पलेण्डर पर सवार 5 अपराधियों द्वारा मारपीट कर मोटरसाईकिल को छीन लिया गया। बदमाशों को पकड़ने के लिये विशेष टीम द्वारा आधुनिक तकनीक व मानवीय अनुसंधान करते हुये अपराधियों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया और लूटी गई बाइक उनके पास से हीरो एक्सट्रीम मोटरसाईकिल जिसका रजि० नं०-यूपी 52सीडी-9051 को बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये बदमाशों की पहचान सोहगरा घाट निवासी राधेश्याम चौहान के पुत्र मंजेश चौहान (20 वर्ष), धुमनगर निवासी संतोष चौहान के पुत्र गोलू चौहान, सोहगरा घाट निवासी उमेश मद्धेशिया के पुत्र शशि मद्धेशिया, सोहगरा पूरब पट्टी निवासी नंदू गोड़ के पुत्र राजा कुमार तथा यूपी के भाटपार रानी थानाक्षेत्र के कुसुमा टोला निवासी धुपनाथ निषाद के पुत्र गोलू निषाद (19 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस कप्तान द्वारा गठित विशेष टीम में एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष गणेश चौहान, पुअनि० सुधीर कुमार सिह, पुअनि० संतोष राम, सअनि० पंकज कुमार व सअनि० बासुकी कुमार तथा पीटीसी छोटेलाल सिंह, गृहरक्षक विष्णुदेव ठाकुर, विजय कुमार राम, चौकीदार सोनू सिंह शामिल रहे।