LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यवाराणसी

पशु तस्कर ने पुलिसकर्मी को वाहन से कुचल कर मार डाला, एनकाउंटर में मारा गया पशु तस्कर

पशु तस्करों की अराजकता का आलम

 

पशु तस्कर ने पुलिसकर्मी को वाहन से कुचल कर मार डाला, एनकाउंटर में मारा गया पशु तस्कर

थानाध्यक्ष के साथ दस पुलिसकर्मी कर रहे थे वाहन चेकिंग

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
जौनपुर। बीती रात एक वाहन चालक ने दुस्साहसिक कदम उठाते हुए एक पुलिसकर्मी को अपने वाहन तले कुचल कर मार डाला। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पशु तस्कर को गोली मार कर ढेर कर दिया। बीती रात लगभग सवा 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ के पास थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में दस पुलिसकर्मी पशु तस्करों को पकड़ने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि एक पिकअप पशुओं को लेकर चंदवक की ओर से आजमगढ़ की तरफ जा रहा है। इस पर पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई। इस दौरान पिकअप को रोकने के लिए मार्ग पर दो ट्रकों को खड़ा कर कर बैरिकेडिंग कर दिया। कुछ ही देर बाद तेज रफ्तार पिकअप को आता देख पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया, हालांकि चालक पिकअप नहीं रुका। पुलिस ने जब पिकअप को रोकने की कोशिश की, तो तस्करों ने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी। पिकअप हेड कॉन्स्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह को रौंदते हुए निकल गई। यह पूरी घटना होटल में लगे CCTV में कैद हो गई। घटना के बाद चेकिंग स्थल पर तैनात साथी पुलिसकर्मी तत्काल कॉन्स्टेबल को उठाकर अस्पताल ले गए। 12:46 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जलालपुर के कथवा निवासी पशु तस्कर सलमान को ढेर कर दिया। मारे गए बदमाश के दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!