LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यवाराणसी

पुलिस एनकाउंटर में 6 बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों में देवरिया का शनि भी शामिल

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

वाराणसी। वाराणसी के संकटमोचन मंदिर के महंत आवास पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. वारदात के 24 घंटे के अंदर एनकाउंटर में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह योगी की पुलिस है बदमाशों को जबतक तोड़ती नहीं तब तक छोड़ती नहीं।

श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास से गहनों और नकदी की चोरी के मामले में मंगलवार की रात एक बजे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात कोदोपुर में मुठभेड़ में 3 बदमाशों को गोली मारकर घायल किया। उन तीनों के साथ उनके 3 साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मौके से भाग निकले एक बदमाश की तलाश में पुलिस ने इलाके में भोर तक कांबिंग की। बदमाशों के पास से गहने और नकदी के साथ ही तमंचे-कारतूस बरामद किए गए हैं।
प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास से गत रविवार को करोड़ों रुपये मूल्य के गहने और तीन लाख रुपये की चोरी हुई थी। इसकी सूचना प्रो. मिश्र के दिल्ली से आने पर सोमवार की दोपहर भेलूपुर थाने की पुलिस को दी गई थी। इस संबंध में डीसीपी गौरव बंसवाल के अनुसार  प्रो. मिश्र के आवास से गहने और नकदी चुराने वाले बदमाशों की तलाश में एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र, रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह और भेलूपुर थानाध्यक्ष गोपालजी कुशवाहा की टीम लगाई गई थी। देर रात एसओजी प्रभारी को सर्विलांस से पता लगा कि प्रो. मिश्र के आवास से चोरी करने वाले बदमाश रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर में मौजूद हैं और चुराए गए गहनों का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस टीम ने घेरेबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बिहार के भभुआ कैमूर के अमो गांव का विक्की तिवारी और अमावस गांव का जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू व राकेश दुबे घायल हो गया।इसके अलावा तीनों के तीन अन्य साथी भगवानपुर का दिलीप उर्फ बंसी चौबे, फतेहपुर के फुलवा मऊ का अतुल शुक्ला और देवरिया के नारायणपुर दुबे गांव का शनि गिरफ्तार किया गया है। मौके से पुलिस को चकमा देकर सुरेंद्र भाग गया है।डीसीपी काशी जोन ने बताया कि गिरफ्त में आए सभी बदमाश प्रो. मिश्र के मौजूदा और पूर्व नौकर हैं। उनके पास से तमंचा-कारतूस के साथ ही चोरी के गहने और नकदी भी बरामद हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!