बृजमनगंज में बहादुरी बाजार विद्यालय पर शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन
विकास खण्ड बृजमनगंज अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरी बाजार में आज शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि खंण्ड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा रहे

महराजगंज – विकास खण्ड बृजमनगंज अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरी बाजार में आज शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि खंण्ड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा रहे।
शिक्षा चौपाल का उद्देश्य क्षेत्रीय अभिभावकों नागरिकों व बच्चो में शैक्षिक जागरूकता बढ़ाना था अवसर पर बोलते हुए खंण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। अगर बच्चों को सही दिशा व शिक्षा मिले तो पहले उनके घर व ग्राम पंचायत का नाम रोशन होता है। खंण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा की जो पैसा डी० बी० टी० के माध्यम से शासन के द्वारा अभिभावक के खाते में भेजा जा रहा है। अभिभावक अपने अपने बच्चों को यनिफार्म,स्वेटर, जूते- मोज़े एवं स्कूल बैग खरीदे जिससे बच्चे ड्रेस में विद्यालय आ सकें।
शिक्षा चौपाल में उपस्थित जनों में ब्लाक अध्यक्ष अलाउद्दीन खां, मंत्री अनूप कुमार, पंकज कुमार, गुप्ता संत कुमार, अग्रहरी अजय त्रिपाठी, हरिराम शर्मा, निर्मल प्रसाद, भूपेंद्र यादव, विजय यादव,रविंद्र कुमार, सचिन कुमार, विजेंद्र सिंह, रंजीता गुप्ता, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरी बाजार प्रधानाध्यापक अनूप कुमार, सहायक अध्यापक विजय प्रताप, नागेंद्र यादव, विजय प्रकाश, विनोद कुमार सरोज आरती गुप्ता,पुष्पावती जायसवाल तमाम बच्चो के अभिभावक भी मौजूद रहे ।



