ब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

खड्डा सिसवा का मुख्य मार्ग तलाब में तब्दील चलना दूभर

संवाददाता  स्वाभिमान जागरण

महराजगंज- सिसवा खड्डा मार्ग से जुड़े ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से सबया, गुरली मार्ग क्षतिग्रस्त है।इससे आए दिन राहगीर गड्डे में गिरकर चोटिल होते हैं। सिसवा, सबया, गुरली से होकर जिला कुशीनगर को जोड़ने वाली रोड में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं,जिससे रोजाना दर्जनों बाइक सवार और साइकिल सवार गिर कर घायल होते रहते हैं।इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर और ग्रामीण रमेश चंद्र चौरसिया,अमित यादव, हीरालाल,अरुणेश कुमार गुप्त,मनीष कुमार कन्नौजिया,शिवकुमार, गुड्डू,अजय यादव, विनोद यादव,शंभू , गोपाल ,रोहन, पंकज, प्रेम सागर, जितेन्द्र शर्मा, आफताब आलम,सद्दाम हुसैन,सत्येंद्र,अनिरुद्ध
आदि ने बताया कि राहगीर घायल होते रहते हैं।इस सड़क को बनाने के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है।इसका नतीजा है कि इस सड़क से राहगीरों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार तो चार पहिया वाहन खेतों में पलट जाता है। ठीक इसी प्रकार कटहरी से बिसोखोर,भोथीयाही, बेलवा,गुरली होते हुए कुशीनगर जनपद को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!