देवरियाब्रेकिंग न्यूज़
नाबालिग को भगाने का केस दर्ज

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया।लार थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में कोर्ट के आदेश पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ आज कोर्ट के आदेश पर अपहरण का केस दर्ज हुआ।
गत 13 जून को एक नाबालिग लडकी को बगल के गांव के दो युवक बहला फुसला कर भगा ले गए। लडकी की मां ने थाने पर तहरीर दी तो तत्कालीन थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने केस नहीं लिखा। पीड़िता कोर्ट चली गई। कोर्ट के आदेश पर नेमा गांव के राकेश चौहान पुत्र गुलाब चौहान और अरविंद राजभर पुत्र गुलाब के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया गया।
इस संबंध में उप निरीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया। आरोपी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।



