वन क्षेत्र में सागौन तस्करी का प्रयास नाकाम, पिकअप वाहन पकड़ा गया

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग में निचलौल वन क्षेत्र के उत्तरी बीट में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने एक पिकअप वाहन को सागौन के बोटे लोड करते हुए पकड़ लिया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राव ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली।तलाशी में पिकअप वाहन पर भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की गई। वाहन को जब्त कर लकड़ी सहित रेंज कार्यालय परिसर लाया गया, जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की टीम ने बताया कि लकड़ी की तस्करी में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि निचलौल वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध कटाई व तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग पूरी तरह सतर्क है और ऐसी गतिविधियों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।



