LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

यूपी पुलिस के इस महिला इंस्पेक्टर पर कसा शिकंजा, केस दर्ज

सपा सरकार में इनकी बोलती थी तूती

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

लखनऊ। योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के चलते सपा शासन काल की चर्चित महिला इंस्पेक्टर  भ्रष्टाचार के मामले में घिर गई। करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान मेरठ और उसके आसपास के इलाकों में ही ज्यादातर समय तक तैनात रही है। इस समय बरेली में तैनात हैं। सपा सरकार में इंस्पेक्टर नरगिस खान की तूती बोलती थी। वह पति सुरेश यादव को सपा के एक वरिष्ठ नेता का ओएसडी बताकर अफसरों व नेताओं में रौब गालिब करती थीं। सुरेश यादव शराब कारोबारी हैं। उनका गढ़ रोड पर नंदनी बार है। एंटी करप्शन के मुताबिक नरगिस बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, रेंज रोवर व थार गाड़ी से चलने का शौक रखती हैं। भ्रष्टाचार के मामले में इंस्पेक्टर नरगिस खान और उनके पति सुरेश यादव उर्फ शेखर वर्ष 2021 में लखनऊ से गिरफ्तार किए गए थे। उन पर गाजियाबाद के कविनगर थाने में दंपती पर डिप्टी लेबर कमिश्नर कार्यालय से करोड़ों रुपये के गबन का आरोप था। इसके अलावा भी दंपती पर अन्य आरोप लगे और पुलिस मुकदमा दर्ज करती रही। पति सुरेश को एक पारिवारिक विवाद के मुकदमे में दो दिन पहले कानपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसकी पैरवी नरगिस खान करने में लगी थीं, अब इस महिला इंस्पेक्टर पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर लिया गया है। सपा शासनकाल में मेरठ और आसपास के जिले में ही करीब 23 साल तक लगातार मलाईदार थानों पर उसकी तैनाती रही। मौजदा समय में बरेली में तैनात इंस्पेक्टर नरगिस के विरुद्ध जांच एजेंसियों की जांच में उनके बैंक खातों में आय से दोगुना संपत्ति मिली है। उन्होंने कई अचल संपत्तियां खरीदी हैं।

जांच एजेंसियों ने जो ब्यौरा जुटाया है उसके अनुसार इंस्पेक्टर नरगिस खान और उनके पति सुरेश यादव के पास निम्न संपत्तियां हैं-
1. मेरठ शास्त्रीनगर में ए 36/4, ए ब्लॉक में 640 गज की कोठी, नरगिस खान व सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 05 करोड़ रुपये।
2. मेरठ लोहिया नगर में बी-377 एक प्लॉट, नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 50 लाख रुपये।
3. मेरठ रक्षापुरम में मकान नंबर-4/97. सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।
4. मेरठ में गढ़ रोड पर नंदनी बार व रेस्टोरेंट तथा आठ दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत 10 करोड़ रुपये।
5. मेरठ लालकुतीं में आठ दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये।
6. मेरठ सूर्यनगर में 05 दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत 1.5 करोड़ रुपये।
7. करीब तीन करोड़ की नरगिस खान के घर में लग्जरी कारें है।
8. तीन पेट्रोल व डीजल टैंकर व 07 मोबाइल टैंकर, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 03 करोड़ रुपये।
9. गाजियाबाद वसुंधरा में 01 पलैट, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 40 लाख रुपये।
10. नोएडा में 02 फ्लैट सुरेश कुमार यादव व नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये।
11. नोएडा सेक्टर-18 में जस्ट बार, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 03 करोड़ रुपये।
12. जनपद अमरोहा में कस्बा गजरौला में 10,000/- वर्ग गज का एक प्लॉट, सुरेश कुमार यादव व नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये।
13. बरेली बदायूं-रोड भमोरा में एक पैट्रोल पम्प, मारिया सर्विस स्टेशन, (इंडियन ऑयल) सुरेश कमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 05 करोड़ रूपये।
14. बरेली मोमदी शाहजहांपुर में पेट्रोल पंप कुमार फिलिंग स्टेशन कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये।
15. लखनऊ में एक पूरा नंदनी अर्पाटमेंट सुरेश कुमार यादव के नाम पर, फीमत लगभग 05 करोड़ रुपये।
16. लखनऊ अलीगंज में एक फ्लैट यश अर्पाटमेंट में, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 80 लाख रुपये।
17. कानपुर देहात में भोगनीपुर में पेट्रोल पंप नंदनी फ्यूल सेंटर सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये।
18. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर में दो बीघा का, नंदनी फार्म हाऊस व गेस्ट हाऊस, सुरेश कुमार यादव के नाम पर कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये।
19. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर, ग्राम-सराय में ढाई बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये।
20. कानपुर देहात तहसील-भोगनीपुर, नथुआपुर में दो बीघा जमीन, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 80 लाख रुपये।
21. कानपुर देहात में परैरापुर में डेढ़ बीघा जमीन, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।
22. कानपुर देहात में हलधरपुर में डेढ़ बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 90 लाख रूपये।
23. कानपुर देहात मोहम्मदपुर में आठ बीघा जमीन सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 04 करोड़ रूपये।
24. कानपुर देहात, परैरापुर में अट्ठारह बीघा जमीन नरगिस खान व सुरेश कुमार यादव ने अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति से, सोनेलाल नाम के एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति के नाम पर अवैधानिक तरीके से खरीदी है, कीमत लगभग 09 करोड़ रुपये।
25. कानपुर देहात मोहम्मदपुर में सोलह बीघा जमीन नरगिस खान ने अपने बेटे वेदान्त व सुरेश कुमार यादव के नाम पर खरीदी है। कीमत लगभग 07 करोड़ रुपये।
26. देहरादून डालनवाला में दो एमआईजी फ्लैट, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 40 लाख रुपये।
27. इसके अतिरिक्त करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति भी नरगिस खान ने अपने पति सुरेश कुमार यादव के नाम पर ले रखी है।
अब इंस्पेक्टर नरगिस खान के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!