ब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

रोजगार की तलाश में मुंबई गए युवक की अचानक बिगड़ी तबियत हुई मौत, गांव में पसरा मातम

महराजगंज – फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मनिकौरा निवासी मनोज यादव उम्र लगभग 23 वर्ष मुंबई कमाने दो महीना पहले गया हुआ था कि अचानक तबीयत बिगड़ गई और गांव के लोगों ने मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर कई दिनों तक इलाज चला और स्वास्थ में सुधार नहीं हुआ तो गांव से बड़ा भाई भी मुम्बई पहुंचा।परिजनों ने लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करानें के लिए कहने लगे, कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।परिजनों एवं गांव के लोगों में मनोज यादव के निधन पर मातम पसरा है और घर वालों का रो- रो बुरा हाल है । मृतक मनोज यादव दो भाइयों में सबसे छोटा भाई था। परिजनों ने मुंबई के अस्पताल में कई लाख रुपए पानी की तरह बहाया लेकिन उसे नहीं बचा सकें। मनोज गांव के युवकों में काफी मिलनसार और सरल स्वभाव का था। परिजन शव को घर लेकर आ रहें हैं। अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही होगा।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!