शिमला : शिव मंदिर ढहा, 50 श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका, 9 शव निकाले गए
शिमला | प्रदेश की राजधानी में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन की चपेट में एक शिव मंदिर आ गया। सावन के सोमवार पर पूजा करने पहुंचे करीब 50 लोग से जयादा मलबे में दबे होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं और ख़बर लिखे जाने तक 9 लोगो के शव निकाले जा चुके है और अभी भी रेस्क्यू किया जा रहा है।
ये हादसा शिमला के समरहिल इलाके में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में हुआ है और बताया जा रहा है कि सावन का सोमवार होने के चलते सुबह-सुबह मंदिर में हर रोज के मुकाबले ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे। सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर कहा कि शिमला से दुखद खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में शिव मंदिर ढह गया। मुख्यमंत्री सुखू ने मृतक परिवारों को संबलपूर्ण सहायता और समर्थन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से “घरों में रहने” और “भूस्खलन-संभावना वाले” क्षेत्रों के पास जाने से बचने की सलाह दी। उन्होंने यात्रीगण से इस संकट के दौरान राज्य में यात्रा न करने की भी अनुरोध किया हैं ।




