देवरिया

देवरिया : राज्यमंत्री पर जानलेवा हमले के मामले में केस दर्ज

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, देवरिया। देवरिया कोतवाली में उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के पीएसओ प्रवीन कुमार यादव की तहरीर पर परसिया भंडारी गांव के एक नामजद तथा एक अन्य के विरुद्ध जान मारने के प्रयास, तोड़फोड़ आदि की गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ।
पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 14 अगस्त को मा० मंत्री जी, ग्राम्य विकास श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम अपरान्हन 2.00 बजे देवरिया सोनू घाट से जनपद कुशीनगर जा रही थी, जिसमें मा0 मंत्री जी, वाहन चालक पीएसओ व एक अन्य लोग थे। जब गाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र परसिया भडारी गांव के सामने सड़क पर जा रही थी तो अचानक काफिले में बीच में आकर दो बाइक सवार लड़के मंत्री जी के कार के बाई ओर से किसी लोहे की धार दार हथियार से हमला किया। इस घटना में मंत्री की गाड़ी का शीशा टूट गया व गाड़ी पलटने से बची। तत्पश्चात सारे सी सी टी वी कैमरे खोजे गये जिससे स्पष्ट हो गया कि एक नामजद जो मा0 मंत्री जी को जान से मारने के मकसद से आया था। जन प्रतिनिधि पर ऐसा हमला किसी बड़े साजिश को अंजाम तो नही दे सकता था, जो गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
पुलिस ने इस मामले के नामजद आरोपी की तलाश की। वह फरार बताया जा रहा है। आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पुलिस उस तक पहुंचने के प्रयास में है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!