विवाहिता के आभूषण छीन ससुरालियों ने घर से निकाला
ठाकुर गौरी की विवाहिता ने सात ससुरालियों पर लिखाया दहेज उत्पीड़न
स्वाभिमान जागरण संवाददाता, देवरिया। लार थाना क्षेत्र के ठाकुर गौरी निवासी एक विवाहिता जिसका मायका उकीना गांव में है, ने इसी थाना क्षेत्र के ठाकुर गौरी निवासी अपने ससुराल के सात लोगो के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में शान्ति देवी पत्नी देवानन्द राजभर ग्रा० उकिना खास थाना लार जनपद देवरिया ने कहा है कि हमारी शादी 18 जून 21 को हमारे पिता ने पांच लाख रुपया नगद व एक जोड़ी कान का सोने का झाला व एक जोड़ी सोने का कंगन व एक जोडी चांदी का पायल व एक जोड़ी चांदी की मेहदी व घरा पूरा सामान जैसे टीबी, फ्रीज, वासिंग मशिन, बर्तन बेड, कपड़ा देकर हमारी शादी किये। मैं 28 जून 23को विदा होकर अपने ससुराल ठाकुर गौरी गयी। लगभग तीन माह अपने ससुराल ठीक से रही। उसके बाद हमारे ससुराल वाले हमको दान दहेज कम मिलने का उलाहना देकर हमको प्रताणित करने लगे। हमारा गहना छिनकर रख लिये व हमको मारने पिटने लगे व घर से निकलने लगे। जिनको पहले कई बार समझाया गया उसके बावजूद हमारे पति देवानन्द राजभर पुत्र स्व0 राधेश्याम राजभर व सास भागमनी देवी पत्नी स्व0 राधेश्याम राजभर व ननद धनेशरी देवी पत्नी बिरबल राजभर व भान्जा आशुतोष व आशिष राजभर पुत्र गण बिरबल राजभर व बिरबल राजभर पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम ठाकुर गौरी थाना लार जनपद देवरिया व देवर रघु राजभर पुत्र स्व0 राधेश्याम राजभर हमको मार पिट कर घर से निकाल दिये।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि भा दं सं 1860 की धारा 323, 498-ए, दहेज उत्पीड़न 3 व 4 के तहत 7 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।




