अपराधदेवरिया

देवरिया : असलहे के बल पर शराब की दुकान में लूट

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, देवरिया । मईल थाना क्षेत्र के नरियांव स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान में लूट की घटना होने से एक बार फिर क्षेत्र में पुलिस के इस्तकबाल पर सवालिया निशान लगा है । दुकान के अनुज्ञापी बिंदा देवी के पति एडवोकेट सुभाष चंद्र मिश्र ने अपने तहरीर में कहा है कि बुधवार की आधी रात में लगभग तीन की संख्या में पहुचें लुटेरों ने दुकान के मुंशी विकास गुप्ता एवं बग़ल में अपने घोठे पर सोए हुए राम ध्यान कुशवाहा को चाकू एवं रिवाल्वर के बल पर बंधक बनाते हुए उनकी शराब की दुकान से लगभग 13,882 नगद एवं उनका मोबाइल लूट कर एवं जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । ज्ञातव्य है कि इस तरह की लूट की यह दूसरी घटना घटित हुई है। इस संबंध में पूछे जानें पर मईल थानाध्यक्ष गोपाल प्रसाद राजभर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जंगला तोड़कर चोरी
योगेन्द्र मिश्र पुत्र स्व0 विन्ध्याचल मिश्र ग्राम मिश्रौली पो0- पिपरा रामधर थाना मईल देवरिया के घर का जंगला तोडकर जंगले के रास्ते प्रवेश कर अज्ञात चोरो द्वारा हमारे घर का सामान कुछ सोना चाँदी एवम नकदी चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!