ढ़ाई हजार की किस्त के तगादा से परेशान महिला ने की आत्महत्या

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के पड़ोस में गुठनी थाना के मिश्रौली गांव में 25 सौ के किस्त के तगादा से परेशान एक महिला ने ख़ुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर गुठनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मय पुलिस बल के साथ पहुच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिश्रौली गांव निवासी मुकेश राम की पत्नी शुशीला देवी (32 वर्ष) मैरवा स्थित एक बैंक से 65 हजार का ऋण अप्रैल 2024 में ली थी। शुशीला देवी बैंक द्वारा निर्धारित किस्त को समय से जमा कर दिया कर रही थी। वर्तमान जून महीने का किस्त बेटे मधुकर कुमार (8 वर्ष) के हाथ टूट जाने के बाद उसके इलाज में खर्च हो जाने के कारण समय से जमा नही कर सकी थी और शनिवार को देने की वादा की थी। शनिवार सुबह मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के तीन कर्मी दरवाजे पर पहुच कर महिला से किस्त की रकम 2570 रुपया मांगने लगे। महिला शुशीला देवी पति से वार्ता कर दोपहर एक बजे देने की बात कही। महिला द्वारा दोपहर में देने कि बात सुन वसूली करने गये ऋण बैंक कर्मियों ने महिला को उल्टा सीधा व अपमान जनित बात बोल दी जिसको महिला सहन नही कर सकी और चुपचाप छत पर बने अपने कमरे में चली गयी। शुशीला अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर ली। परिजनों ने समझा सो गई है लेकिन कुछ देर कोई आवाज नही मिला तो बेटी बंदना कुमारी (9 वर्ष) ने खिड़की से देखी तो चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने पर अन्य परिजन पहुचे और दरवाजा जबतक खोलते शुशीला दुप्पटा को सीलिंग पंखा में फंसाकर फंदा बनाकर छत से लटक रही थी और निर्जीव हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुच पुलिस छानबीन में जुट गयी।