बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए माताओं के साथ बैठक

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
महराजगंज
पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत माताओं एवं सेवादाताओं के साथ गुड पेरेंटिंग पर जागरूकता बैठक आंगनवाड़ी कार्यकर्ती माल्ती मिश्रा की अध्यक्षता में ग्राम बहुआर कला में आयोजित हुई। जिसमें बाल संरक्षण कार्यकर्ता ने बतायी कि बच्चों के अभिभावक के रुप में मां,बाप,भाई,बहन एवं सेवादाताओं के रुप में आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, अध्यापक,चाइल्डलाइन आदि उन सभी का दायित्व है कि बच्चों की उचित देखभाल समय- समय पर करते रहे। आशा कार्यकर्ती दुर्गावती गुप्ता ने विधालय में नामांकन एवं नियमित रूप से विधालय जाने, बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार,उनकी समस्याओं पर चर्चा, बच्चों की विकास में सहायक , हेल्पलाइन नंबर पर जागरूक किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती। बैठक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल संरक्षण कार्यकर्ती साधना, आंगनवाड़ी माल्ती मिश्रा,आशा कार्यकर्ती दुर्गावती गुप्ता, महिला अभिभावक बिन्दरावती, राधिका देवी, अमरावती देवी उपस्थित रहे।



