महाराजगंज

आम आदमी पार्टी ने विभिन्न समस्यायों को लेकर सौपा ज्ञापन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

महराजगंज    uuùआदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। और जिला अधिकारी महराजगंज के नाम से संबोधित ज्ञापन तहसीलदार निचलौल को दिया गया और मांग किया की निचलौल में नया आधारकार्ड नही बन रहा क्षेत्र की जनता परेशान हैं। अपना और अपने परिवार का आधारकार्ड बनवाने के लिए महराजगंज के बैंक, पोस्टआफिस व अन्य आधार केंद्रोपर लाइन लगाना पड़ रहा है। कभी कभी साइड न चलने या आधारकार्ड बनाने वाला कर्मी न होने से चक्कर लगाना पड़ता है। तब जाकर बड़ी मुस्किल से बन पाता है। अगर यही बवस्था निचलौल में हो जाता तो आसानी से लोगो का काम हो जाता जानता की समस्या को देखते हुए निचलौल में नया आधारकार्ड बनवाने का सेंटर खोलने का आदेश दिया जाय। इस दौरान खुर्सेद मलिक, विनोद मौर्या, विनोद भारती, अमरनाथ,दूधनाथ, लालजी,विद्यासागर, दशरथ,समसुद्दीन,गोपाल, आबिद, शैलेश, नरायन, सरफसल, नंदकुमार, बैजनाथ, सत्तार, अलाउद्दीन, परदेसी, इंद्रजीत, सुखसागर,इद्रीश, अमीन,रफीक, बदरुद्दीन , विजय, मंजूर, राजकुमार, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!