ट्रक के गुप्त तहखाने से दस लाख की शराब बरामद
गुठनी पुलिस ने सरयां गाँव के सामने पकड़ा ट्रक

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण
देवरिया। यूपी की सीमा पार कर बिहार में प्रवेश करते ही एक दस चक्का ट्रक पकड़ लिया गया। गुठनी थाना के सरयां गाँव के सामने पकड़ी गयी ट्रक से गुठनी पुलिस ने दस लाख रूपये मूल्य की शराब पकड़ी। ट्रक समेत चालक व सहयोगी की गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। गुठनी- मेहरौना मुख्य मार्ग पर सरया गांव के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया।इस दौरान पुलिस ने ट्रक के तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। गुठनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि श्रीकरपुर चेकपोस्ट के रास्ते तस्करो द्वारा शराब लाया जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर सघन जांच शुरू कर दिया जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जहां 10 चक्के वाले ट्रक के अंदर से 193 कार्टून (1667 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसकी कीमत बाजार में 10 लाख रुपए लगाई गई है। इस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआई गणेश चौहान, रौशन कुमार, एएसआई पंकज कुमार और जिला पुलिस के कर्मी मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपीयों की पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बटुआ गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार और भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के जुआफर गांव निवासी उपेंद्र कुमार हैं। उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी।