देवरियाब्रेकिंग न्यूज़

क्षेत्र पंचायत निधि से होगा समितियों का कायाकल्प

सभा आयोजित कर किसानों को दी गई जानकारी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, देवरिया। किसान सभा आयोजित कर किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग की जानकारी दी गई । इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख अनुभा सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की निधि से समितियों का काया कल्प कराया जाएगा। इफको के क्षेत्र प्रबंधक विवेक त्रिवेदी ने नैनो यूरिया नैनो डीएपी के महत्व प्रयोग एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार एक बोतल यूरिया एक बोरी यूरिया को प्रतिस्थापित कर सकती है। इससे खर पतवार एवं रोग तथा बीमारियों पर अंकुश लगेगा और फसल के उपज की क्वालिटी में सुधार के साथ उपज के 8-10 प्रतिशत तक बढ़ जाती है ।इससे हमारी मिट्टी जल एवं पर्यावरण की रक्षा तो होगी ही साथ ही देश पर पड़ने वाले उर्वरक सब्सिडी के भारी भरकम बोझ से छुटकारा मिलेगा। नैनो यूरिया परंपरागत यूरिया का विकल्प है नैनो यूरिया परंपरागत यूरिया के मुकाबले सस्ता भी है एवं इसके प्रयोग से उत्पादन भी बढ़ता है। दलहनी फसलों में 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर उपयोग किया जाता है जबकि खाद्यान्न फसलों में 4 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर फसल पर छिड़काव किया जाता है ।

एसएफए आदित्य पाण्डेय द्वारा बताया गया कि इफको द्वारा नैनो यूरिया की भाँति नैनो डीएपी उपलब्ध कराया जा रहा है ,जो फसलों के लिये बहुत ही लाभदायक होगा। नैनो डीएपी का प्रयोग पाँच मिली /किग्रा की दर के बीज शोधन कर बुवाई करें। उन्होंने नैनो डीएपी के प्रयोग की विधि एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इसके प्रयोग से जड़ों का भरपूर विकास होता है तथा मात्र छः सौ में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जल में शतप्रतिशत घुलनशील उर्वरकों ,जैव उर्वरक तथा अन्य उत्पादों के बारे में जानकारी दी ।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला सहकारी बैंक की क्षेत्रीय संचालक सुधा सिंह ने क्षेत्र की समितियों के भावनो और गोदामों की जर्जर स्थिति का जिक्र करते हुए ब्लॉक प्रमुख से समितियों के कायाकल्प कराने की मांग किया। ब्लाक प्रमुख अनुभा सिंह ने लार क्षेत्र की तीन समितियों उकीनाखास , पिंडी तथा महुजा को तत्काल क्षेत्र पंचायत की निधि से कायाकल्प करने का आश्वासन दिया।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद सभी 12 न्याय पंचायतों की सभी समितियों का कायाकल्प चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इस अवसर पर अरुण कुमार पांडे ,बृजेश धर दुबे, रमेश मिश्रा, शिवेंद्र विक्रम मौर्य, रणजीत सिंह ,सहित कई लोगों ने किसान सभा को संबोधित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में सहकारिता विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा क्षेत्र के किसान व जनप्रतिनिधि गण आदि शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अनुभा सिंह तथा संचालन सतीश सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!