संदिग्ध हाल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
स्वाभिमान जागरण संवाददाता, देवरिया। जिले के लार थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में एक बाग में पेड़ से लटका युवक (उम्र लगभग बीस वर्ष) का शव मिला। सुबह शौच को निकले लोगों ने जब बाग में युवक का शव देखा तो आसपास लोगों की भीड़ लग गई। शव की पहचान लार थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी शान अली पुत्र शमसूलहक के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार उसका शव सुबह देखा गया। वह कब घर से निकला और किस परिस्थिति में पेड़ से उसका शव लटका मिला? अभी स्थिति साफ नहीं हो सकी है। मृतक तीन भाइयों में मझले स्थान पर था। बाग में शव मिलने को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने कि तैयारी कर रही हैं इस संबंध में चौकी प्रभारी खरवनिया नवीन जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि अभी शव कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी।




