लगज़री कार, काली फ़िल्म और अंदर कपल के साथ पांच लाख की अंग्रेजी शराब
गोरखपुर से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी शराब

लगज़री कार, काली फ़िल्म और अंदर पांच लाख की अंग्रेजी शराब
गोरखपुर से मेहरौना तक कहीं किसी ने नहीं रोका
मुस्लिम युवक व हिन्दू महिला शराब सहित पकड़े गए
देवरिया। रविवार की सुबह मेहरौना बार्डर पार करते ही अंग्रेजी शराब लदी एक लग़जरी कार ग़ुठनी पुलिस ने पकड़ लिया। गोरखपुर से मेहरौना तक काली फ़िल्म चढ़ी कार को रास्ते में कहीं नहीं रोका गया और न चेक किया गया। गोरखपुर से पाँच लाख की अंग्रेजी शराब लोड कर एक मुस्लिम युवक और साथ की एक हिन्दू महिला ने बड़े आराम से देवरिया जिले की सीमा पार कर ली। सुबह मेहरौना पुल पार करते ही गुठनी पुलिस ने सामान्य वाहन चेकिंग के क्रम में जब कार नंबर बीआर 04 एएम 0086 को रोका तो काली फ़िल्म पर थानाध्यक्ष गुठनी धर्मेंद्र कुमार को कुछ संदेह हुआ। जब पुलिस ने तलाशी ली तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। वीआईपी कार में पांच लाख की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कार में सवार एक मुस्लिम युवक और एक हिन्दू महिला को गुठनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरे रैकेट कापता लगाने में गुठनी पुलिस जुट गयी है।