देवरिया

ओटीपी द्वारा वितरण किए गए राशन का पूर्ति निरीक्षक ने की जांच

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया।विकास खंड लार के हाटा ग्राम पंचायत में कोटे की दुकान की जांच पूर्ति निरीक्षक ने की।घंटो चली जांच के दौरान प्रधान इज़हार अहमद सहित गांव के लोग मौजूद रहे।सोमवार की दोपहर में हॉटा ग्राम पंचायत के कोटे की दुकान की जांच करने लार पूर्ति निरीक्षक अख्तर सगीर पहुचे।कोटेदार पर आरोप है कि शर्मा,संतोष मौर्य, विष्णु श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता सहित आठ लोग कही बाहर रहते है और ये लोग कोटेदार के चहेते है इनके नाम से राशन कार्ड है।बिना अंगूठा लगवाए ओटीपी वाले निर्धारित प्रक्रिया से राशन निकासी कर अपने उपयोग में ले लेते है।जिसकी जांच हाटा गांव में पूर्ति निरीक्षक पहुचे थे।गोपनीय जांच कर अधिकारी वापस लौट गए।कोटेदार महेश शाह ने बताया कि ओटीपी के माध्यम से निर्गत राशन जिनके नाम से राशन कार्ड है उनके परिजन ही ले जाते है। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक अख्तर सगीर ने बताया कि जांच में गया था अभी कोई कार्यवाई नही हुई है जांच चल रही है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!