सिसवा बाजार जेपी पब्लिक स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में स्थित जे पी पब्लिक स्कूल बीजापार परिवार द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र /छात्राओं ने भगवान शंकर, माता पार्वती एवं अन्य देवताओं का स्वरूप धारण किये थे। कुछ नन्हें- मुन्हे बच्चें कावड़ियें भी बने थे। इसमें बच्चों के अभिभावक बंधु भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई क्रार्यक्रमों को देखने आए हुए थे। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति को देखकर वहाँ उपस्थित सभी लोगों का मन प्रफुल्लित हो उठा। विद्यालय में आये हुए अभिभाकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सभी कार्यक्रमों की बहुत ही सराहना किये। एवं बच्चों का उत्साह वर्द्धन भी किये ताकि आगे भी बच्चे, विद्यालय परिवार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमो के कराए जाने पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। कार्यक्रम में बच्चों को तैयार कराने में पूरा विद्यालय परिवार का सहयोग रहा। इस दौरान प्रधानाचार्या नंदिनी गोंड, उप प्रधानाचार्य विजय प्रजापति विद्यालय के शिक्षक शिव पटेल ,चंदन तिवारी, दिवाकर शर्मा, राजन गुप्ता ,नेहा खातून ,आंचल श्रीवास्तव ,मौजूद रहे आदि ।



