स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल की बच्चियों ने एसएसबी जवानों के कलाई पर बांधी राखी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज भारत नेपाल सरहद पर दिन और रात सरहद की रखवाली कर रहे हमारे देश के एसएसबी जवानों को आज दिन सोमवार को स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवा बाजार के बच्चियों ने सरहद पर पहुंचकर रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर झुलनीपुर बीओपी कैंप पर एसएसबी निरीक्षक राजीव कुमार व अन्य जवानों के कलाई पर राखी बांधी तथा तिलक लगाकर मीठा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया बीओपी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इन नन्ही मुन्नी बच्चियों ने रक्षाबंधन के पर्व पर जवानों की कलाई पर राखी बांधी तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त की इन बच्चियों के आने से घर की यादें नहीं आती है ऐसे कार्यक्रम देखकर हम लोगों का मनोबल और बढ़ता है इस कार्यक्रम में एसएसबी जवान महेंद्र चौधरी, सुनील, रवि प्रताप सिंह, सत्या उपाध्याय, भारती चौहान, रमेश कुमार, अमीषा सिंह, ऋचा पांडेय, भव्या सिंह, जैनब आदि उपस्थित रहे



