उत्तर प्रदेशदेवरियाराजनीतिराज्य

इस संन्यासी ने तो उड़ा दिए कई नेताओं की नींद

स्वामी आनंद स्वरूप सलेमपुर से ताल ठोकने की तैयारी में

भाटपाररानी। लोक सभा सलेमपुर क्षेत्र में इन दिनों एक संन्यासी ने राजनीतिक क्षेत्र में काफी हलचल बढ़ा दिया है। लोक सभा सलेमपुर के पांचों विधानसभाओं में जिस तरह से गांव गांव इस संन्यासी की टीम खड़ी हो रही है उससे कई नेताओं की नींद उड़ चुकी है।

यह संन्यासी कोई और नहीं, काली सेना के संस्थापक हैं। शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष हैं। शांभवी पीठ के महंत हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कट्टर हिंदूवादी हैं। सनातन धर्म के प्रबल प्रचारक हैं। नाम है स्वामी आनंद स्वरूप। सोमवार को वे भाटपार रानी विधान सभा के आधा दर्जन गांवों में अपनी संपर्क यात्रा निकाली। लोगों ने स्वामी के समर्थन का ऐलान कर दिया। स्वामी आनन्द स्वरुप ने अकटही बाज़ार में अपने हिन्दू राष्ट्र विषयक विचारों को लेकर सम्बोधन किया। जिसमें स्थानीय लोग उपस्थित थे | इस क्रम में उन्होंने हिन्दू जन मानस में जागरूकता के अभाव की बात कही। जिसके अंतर्गत हिन्दुओं को देवभाषा संस्कृत का ज्ञान, पाठशालाओं की स्थापना, गौरक्षा, समेत संस्कृति के संरक्षण के संदर्भ में अनेक बिन्दुओं की चर्चा की । लव जिहाद जैसे ज्वलंत मुद्दे को उठाया। स्वामी के समर्थन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह करुणेश सिंह ने स्थानीय विकास और स्वामी के विषय में जानकारी दी | संचालन सोनू शुक्ल ने किया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता रवि भूषण द्विवेदी, मंदिर के पुजारी भरत दुबे, कमलेश दुबे, प्रशांत द्विवेदी, अजित द्विवेदी, संगम पाण्डेय, राका यादव, हिमान्शु जायसवाल, राजेश अग्रवाल,बाबुराम, रमाशंकर मद्धेशिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!