अंग्रेजी शराब लोड कर बिहार जा रहे थार सवार वाहन छोड़ हुए फरार
एक बाइक सवार गिरफ्तार, दूसरा फरार

अंग्रेजी शराब लोड कर बिहार जा रहे थार सवार वाहन छोड़ हुए फरार
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बिहार में शराब बंदी के बाद लगातार, बार बार शराब तस्करी की खबरें आ रहीं हैं। ताज़ा मामला गुरुवार का है जब यूपी से बिहार में शराब लेकर जा रहे थार सवार रास्ते में पुलिस देखकर वाहन छोड़ कर फरार हो गए। गुठनी पुलिस ने थार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने थार व एक बाइक से कुल 388 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
गुरुवार को गुठनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाने के एएसआई उपेन्द्र यादव, पंकज कुमार, सिपाही राजू और रोहित ने घेराबंदी कर यूपी के लिए तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल और थार को रोका। उसी क्रम में एक मोटरसाइकिल चालक तथा थार चालक गाड़ी छोर फरार हो गये। वही दूसरा मोटरसाइकिल चालक गिरफ्तार हो गया। थार तथा मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब दिखा। जिसके बाद पुलिस द्वारा थार तथा मोटरसाइकिल को थाना लाया गया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि एक मोटरसाइकिल चालक गिरफ्तार हुआ है जो फरीदाबाद का वर्मा पांडेय का पुत्र आशीष पांडेय है।
मोटरसाइकिल तथा थार गाड़ी से 388 लीटर शराब बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवक से कड़ाई से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के लिए तहत प्राथमिकी दर्ज कर सीवान न्यायालय भेज दिया गया। गुठनी पुलिस दूसरी मोटर साईकिल और थार के स्वामियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।