पहले ही प्रयास में14 वीं रैक हासिल कर जनपद का नाम किया रोशन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के अंतर्गत ग्राम सभा सेमरहवा ऊर्फ जमुहनिया निवासी रमा मिश्रा की सुपुत्री आकांक्षा मिश्रा ने पहले ही प्रयास में पीसीएस जे में 14 वीं रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार
आकांक्षा मिश्रा की पूरी शिक्षा आनंदनगर से हुई है, यह सेठ आनंद राम जयपुरिया इण्टर कालेज के पूर्व प्रवक्ता के डी मिश्र की प्रपौत्री हैं,यह पांच बहनों में सबसे छोटी बहन हैं। आकांक्षा इस सफलता का पूरा श्रेय अपनी माता रमा मिश्र व अपने बाबा केडी मिश्र सहित गुरुजनों को देती हैं। इसकी सफलता पर नौतनवां विधायक ॠषि त्रिपाठी,भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक, चंद्र प्रकाश मिश्र, संजीव राय, दीपक पाण्डेय,कलाधर मिश्र, प्रेम शंकर पाण्डेय, विकास पाण्डेय,अनवर अली, सीता राम पाण्डेय, अनिल कुमार शुक्ल, हरेंद्र कुमार मिश्र, संजय त्रिपाठी, सीता राम पाण्डेय,सतीश कुमार पांडेय सहित पूरे क्षेत्र के लोगों ने बधाइयां दीं।



