सरस्वती ज्ञान मंदिर की छात्राओं ने जवानों को बांधी राखी
सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में बांधी गई राखी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
महराजगंज – सीमा जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के तत्वाधान में सरस्वती ज्ञान मंदिर मिश्रा नगर बैठवलिया की छात्राओं ने भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों तथा मित्र राष्ट्र नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल व बहुआर पुलिस चौकी के जवानों को पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर्व पर जवानों के कलाई पर राखी बांध आशीर्वाद लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा बीओपी झुलनीपुर बीओपी पथलहवा मित्र राष्ट्र नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल तथा बहुआर चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी तथा उनके जवानों को छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांध कर मुंह मीठा कराया। तथा उनके स्वस्थ जीवन की कल्पना करते हुए देश की सुरक्षा का वचन लिया गया। एवं जवानों के हौसले को बुलंद किया। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जवानों की कलाई पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा राखी बांधी गई। तथा आशीर्वाद प्राप्त की पथलहवा प्रभारी अमिताभ शाह तथा झुलनीपुर बीओपी प्रभारी खैजामंग ने कहा कि हमारे जवान बॉर्डर की सुरक्षा में दिन रात लगे रहते हैं। जिससे हमारा देश आज सुरक्षित है। इस मौके पर प्रांत महामंत्री जितेंद्र पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर पाल, जिला मंत्री बेचन पासवान, प्रांत जागरण प्रमुख दिनेश शर्मा, प्रिंसिपल धनवंत सिंह, शिवचरन वर्मा, खजांची शर्मा सहित विद्यालय के अध्यापक गण मौजूद रहे।



